धनबाद, सितम्बर 12 -- अमित वत्स/ धनबाद बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के 36 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में अब तक 23 हजार से अधिक नामांकन हो चुके हैं। नामांकन की धीमी गति के कारण 23 हजार सीटें अभी भी खाली हैं। बीबीएमकेयू के लिए 49,912 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। इनमें से 43,270 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क जमा किया। इनमें से अब तक 23 हजार ने नामांकन कराया है। खाली सीटों पर नामांकन के लिए वर्तमान में स्पेशल ड्राइव चल रहा है। नामांकन के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में यूजी नामांकन 2025 में बीबीएमकेयू का स्थान चौथा है। सबसे अधिक 41,089 नामांकन के साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर रांची विश्वविद्यालय में 37,327 व तीसरे स्थान पर एसकेएमयू विश्वविद्यालय दुमका में 32,238 नामांकन हुआ है। चांसलर प...