नोएडा, दिसम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा/मेरठ। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के चलते चौ.चरण सिंह विवि ने यूजी एनईपी, बीएससी कृषि एवं यूजी ऑनर्स पाठ्यक्रमों के पेपर स्थगित करते हुए नई तिथि जारी कर दी हैं। कैंपस-कॉलेजों में यूजी एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी कृषि में 27 दिसंबर जबकि यूजी ऑनर्स में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक के सभी पेपर स्थगित रहेंगे। विवि ने यूजी एनईपी और बीएससी कृषि में स्थगित पेपर की नई तिथियां तय कर संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजी ऑनर्स के पेपर का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी होगा। विवि ने छात्रों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं। यूजी एनईपी में ऐसे होंगे अब पेपर विवि के अनुसार कैंपस-कॉलेजों में जारी यूजी एनईप...