गोरखपुर, जनवरी 27 -- गोरखपुर। प्रस्तावित यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) बिल के विरोध में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि यह बिल उच्च शिक्षा को प्रभावित करेगा। छात्रों ने विवि गेट पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। इस बीच कैंट थाना सहित अन्य थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। छात्र सुबह से ही विभिन्न छात्र संगठनों के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र कैंपस के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा बचाओ, स्वायत्तता बनाए रखो और छात्र विरोधी नीति वापस लो जैसे नारे लगाए। छात्र नेताओं का कहना है कि नए बिल के प्रावधानों से विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक और शैक्षणिक निर्णयों में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ सकता है। उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वतंत्रता ही उनकी गुणव...