मथुरा, जनवरी 28 -- यूजीसी की नई नीतियों के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। सवर्ण समाज के युवाओं और अन्य लोगों ने सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सम्मेलन में मौजूद अन्य लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस और नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक ओर हिंदू एकता की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सवर्णों के हितों की अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और यूजीसी पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार सवर्ण समाज के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है और यूजीसी की नई नीतियां सवर्ण छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर रही हैं। उनका दावा था कि मेधावी...