गोपालगंज, जनवरी 28 -- हथुआ,एक संवाददाता यूजीसी के विरोध में हथुआ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को अनुमंडल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शाही ने की। धरना को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने यूजीसी को काला कानून करार दिया। अधिवक्ता जयप्रकाश दुबे ने कहा कि इस कानून में एकतरफा प्रावधान हैं और गलत आरोप लगाने वालों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई का प्रावधान नहीं है। अधिवक्ता चंद्रभूषण मिश्रा ने इसे जातीय आधार पर देश को बांटने वाला कानून बताया। वहीं अजीत गिरि ने कहा कि यह कानून वोट की राजनीति से प्रेरित है। अधिवक्ताओं ने कहा कि आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो अधिवक्ता संघ आमजन को साथ ल...