श्रावस्ती, जनवरी 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता। यूजीसी कानून को लेकर हो रहे विरोध को लेकर शुक्रवार को सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसे लेकर लोगों ने एडीएम को ज्ञापन देकर कानून को वापस लिए जाने की मांग की। सवर्ण समाज के लोगों ने भिनगा में सड़क पर उतकर कर कानून का विरोध जताया। इसके साथ ही सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा को सौंपा। लोगों ने कहा कि यूजीसी की नई गाइड लाइन सवर्ण छात्रों के लिए किसी वेदना से कम नहीं है। भारतीय संविधान में किसी भी अपराध के लिए सभी के लिए बराबर की सजा है तो फिर जातिगत कानून क्यों। नई गाइडलाइन के तहत शिकायत को ही प्राथमिक सत्य मानकर कार्रवाई करने की निति तय की गई है। गाइड लाइन में असत्य शिकायत पर किसी भी प्रकार की...