दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा,। भारत सरकार द्वारा यूजीसी नियम लागू करने के खिलाफ सवर्ण लोगों ने बुधवार को इस कानून को वापस लेने के लिए मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि यह कानून उनके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला है। केंद्र सरकार को इसे वापस लेना होगा। यदि वापस नहीं लिया जाता है तो वे सड़कों पर उतरकर लगातार विरोध करते रहेंगे। ब्राह्मण फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे। क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने कहा कि सरकार ने हमें अपराधी घोषित कर दिया है। हमारे बच्चे कॉलेज जाने के लायक नहीं रहेंगे। हमारे बच्चों को शिक्षा से रोकने के लिए यह कानून बनाया जा रहा है। अवधेश कुमार चौधरी व सामाजिक ...