पटना, जनवरी 25 -- परशुराम सेवा संघ राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा और युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में रविवार को विशाल धरना-प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन यूजीसी रेगुलेशन एक्ट 2026 और जगतगुरु शंकराचार्य ब्राह्मण बटुकों के साथ हुए अमानवीय दुर्व्यवहार के विरोध में आयोजित किया गया। धरना को संबोधित करते हुए परशुराम सेवा संघ राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार ऐसे कानून ला रही है जो सवर्ण समाज को शिक्षा, रोजगार और सम्मान से वंचित करने की साजिश का हिस्सा है। कहा कि जब तक इस एक्ट को वापस नहीं लिया जाता, तब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण किंतु निर्णायक रूप से जारी रहेगा। युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडे ने कहा कि सवर्ण समाज को योजनाबद्ध तरीके से निशाना ...