रायबरेली, जनवरी 27 -- शिवगढ़। यूजीसी को लेकर आंदोलित लोगों ने गुमावा बार्डर पर विरोध प्रदर्शन किया और काला कानून वापस लेने की मांग की। एडवोकेट आशीष सिंह के नेतृत्व में आंदोलित लोगों ने रैली निकाली और विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि इसके लागू होने से सवर्ण बच्चों के साथ अन्याय होगा, इस कानून को वापस लिया जाए। इस मौके पर आनंद दीक्षित, सूरज सिंह, शिवम श्रीवास्तव, अनुज अवस्थी, हर्षित शुक्ला,आशुतोष सिंह, निखिल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...