नई दिल्ली, जून 18 -- Alcatel इंडियन यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर- Alcatel Days लेकर हाजिर है। यह सेल 19 जून को रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसमें आप कंपनी के - Alcatel V3 Classic 5G, Alcatel V3 Pro 5G और Alcatel V3 Ultra 5G को 6 महीने की शानदार नो-कॉस्ट ईएमएआई पर खरीद सकते हैं। V3 क्लासिक को आप कंपनी की इस डील में 2 हजार रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसी तरह V3 प्रो 6 महीने के लिए 2666 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट ईएमएआई पर खरीदा जा सकता है। V3 अल्ट्रा की जहां तक बात है, तो यह फोन 3 हजार रुपये की मंथली नो-कॉस्ट ईएमआई पर आपका हो सकता है। आइए अब जान लेते हैं इन फोन में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। Alcatel V3 Ultra 5G कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रे...