नई दिल्ली, अगस्त 16 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत की। युद्ध को समाप्त करने को लेकर निष्पक्ष तरीकों पर चर्चा हुई। यह बयान पुतिन ने मॉस्को में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया, जो अलास्का में ट्रंप के साथ उनकी बातचीत के एक दिन बाद हुई। पुतिन ने इस शिखर सम्मेलन को बेहद उपयोगी करार दिया, जैसा कि क्रेमलिन की ओर से प्रकाशित तस्वीरों में दिखाया गया। इस मुलाकात को दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट के समाधान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- युद्ध रोकने को तैयार, लेकिन गंवाना पड़ेगा बहुत बड़ा इलाका; पुतिन ने रखा प्रस्ताव इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से म...