देहरादून, जुलाई 14 -- उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से सोमवार को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में फ्रूट फॉर फ्यूचर थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हेस्को के संस्थापक और पर्यावरणविद पद्म भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में विज्ञान को प्रकृति से जोड़कर, संवेदनशील और समावेशी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञान में मानवीय मूल्यों और भावनात्मक जुड़ाव के साथ साथ प्रौद्योगिकी विकास पर कार्य किया जाना चाहिए। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने पारंपरिक ज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान के समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं ने वैज्ञानिक परियोजनाओं साइंस सिटी, नवाचार केंद्र, आदर्श चम्पावत, शोध व विकास, लैब...