रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। यूके पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का 19वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य कला और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नन्हें बच्चों ने मनमोहक कविताओं के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं नर्सरी के बच्चों द्वारा 'ये तो सच है कि भगवान है' गीत पर दी गई नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित किया गया। सत्र 2025-26 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...