चम्पावत, जनवरी 12 -- चम्पावत/लोहाघाट, हिटी। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती के चम्पावत और लोहाघाट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। सोमवार को यूकेडी के जिलाध्यक्ष दीपेश शर्मा की अध्यक्षता पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष कुकरेती का स्वागत किया। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूकेडी जनता के बीच जाकर कुंडा खटखटाओ का नारा दे रही है और जनता को अपना विजन और उनके हितों को बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...