देहरादून, अगस्त 24 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) ने रविवार को प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। चार जिलों में 41 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। लेकिन इस परीक्षा शामिल होने के लिए सिर्फ 30 फीसदी ही अभ्यर्थी पहुंचे। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि 31 जनवरी को रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पशुपालन विभाग में प्रयोगशाला सहायकों के साथ ही मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-तीन के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। रविवार को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 15887 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें सिर्फ 4912 ने ही रविवार को परीक्षा दी। 69.18 फीसदी अभ्य...