हरिद्वार, सितम्बर 23 -- युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को सूखी नदी के पास विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी इसमें शामिल रहे। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पेपर लीक मामले में बड़े नेताओं और अधिकारियों की संलिप्तता उजागर होनी चाहिए। पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक ने हजारों युवाओं का करियर बर्बाद कर दिया। सरकार को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को जेल भेजना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...