नई दिल्ली, जून 24 -- Adani Group AGM 2025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को सालाना आम बैठक को संबोधित किया है। उन्होंने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ग्रुप के प्रदर्शन और लक्ष्य को शेयरहोल्डर्स के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और अन्य की तरफ से लगाए आरोपों के बाद भी अडानी ग्रुप के किसी सदस्य के खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए। हम लोगों ने कानूनी रास्ते के जरिए यह जीत हासिल की है। यह भी पढ़ें- इस कंपनी के 'मालिक' ने बेच दिए 16.7 लाख शेयर, कीमतों में आई गिरावट गौतम अडानी ने कहा कि हमारे नंबर हमारी ग्रोथ की गवाही दे रहे हैं। हमारे लिए बीता एक साल शानदार रहा है। इस दौरान रिकॉर्ड ब्रेकिंग रेवेन्यू देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान सभी सेक्टर्स में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। अडानी पावर ने 100 बि...