मथुरा, सितम्बर 16 -- भारतीय डाक विभाग द्वारा यूएसए के लिए डाक सेवाएं बंद कर दी हैं। किसी भी डाकघर से बुकिंग नहीं हो रही है। इसके चलते राधाकुंड और वृंदावन कस्बे से होने वाला तुलसी की कंठी-माला, ठाकुरजी के श्रंगार-पोशाक एवं मुकुट व धार्मिक ग्रंथों का अमेरिकी कारोबार बंद हो गया है। राधाकुंड और वृंदावन से बड़ी संख्या में अमेरिका के लिए ठाकुजी की प्रतिमाएं, तुलसी की कंठी-माला, ठाकुरजी के श्रंगार-पोशाक एवं मुकुट व धार्मिक ग्रंथ अमेरिका भेजे जाते थे। इस पर अब रोक लग गई है। यूएसए (अमेरिका) के नए कस्टम नियमों के कारण इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवा एवं बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी। वृंदावन एवं अन्य स्थानों से काफी बुकिंग यूएसए के लिए होती थीं। अब इस पर ब्रेक लगा हुआ है। कंठी-माला व्यापारी प्रह्लाद दास ने बताया कि पहले आसानी से तुल...