नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दुनिया की दो बड़ी आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से व्यापार युद्ध जारी है। इस बीच, ऐसी चर्चा है कि शुक्रवार (19 सितंबर) की शाम (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात करेंगे। जाहिर है कि दोनों नेता व्यापार युद्ध को खत्म करने और ट्रेड डील पर आपसी सहमति बनाने पर चर्चा करेंगे। चर्चा इस बात की भी है कि ट्रंप सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करने की अनुमति देने पर भी बातचीत करेंगे। ट्रंप ने गुरुवार को कहा, ''जैसा कि आप जानते हैं मैं टिकटॉक और व्यापार पर शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने वाला हूं। हम इन सभी मुद्दों पर समझौते के बहुत करीब हैं।'' ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन के साथ उनके संबंध 'बहुत अच्छे' हैं। साथ ही उन्होंने क...