जामताड़ा, दिसम्बर 28 -- युवा सैनिक संघ की बैठक में नेताजी जयंती समारोह की तैयारी पर चर्चा नाला, प्रतिनिधि। युवा सैनिक संघ की नाला इकाई की बैठक इंटर कॉलेज नाला परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से आगामी नेताजी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान इंटर कॉलेज नाला परिसर में स्थापित नेताजी की आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन सहित कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सदस्यता शुल्क सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सक्रिय सदस्य सह कोषाध्यक्ष सागर बर्मन ने प्रतिमा रंग रोगन कराने का जिम्मा लिया। बैठक के दौरान सदस्यों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सौंपे गए। प्रचार-प्रसार करने, रशीद छपवाने, सदस्यों से सहयोग राशि का संकलन करने सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। वहीं नेताजी जयंती समारोह में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी अंति...