बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सोमवार को अटल प्रेक्षागृह में 'युवा सृजन एवं नवाचार महोत्सव-2026' का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में बस्ती और संतकबीरनगर के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों की ओर से 80 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो विज्ञान, तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, कृषि और सामाजिक समस्याओं के समाधान पर आधारित थे। विशेषज्ञों की समिति ने सूक्ष्म मूल्यांकन के बाद 20 सर्वश्रेष्ठ नवाचार मॉडलों का चयन किया, जिन्हें कुल 30 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग मे...