लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। युवाओं को सहकारिता से जोड़ने व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 दिसम्बर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी कोऑपरेटिव एक्सपो-2025 का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन व एक्सपो का उद‌्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक चेयरमैन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 30 दिसम्बर तक चलने वाले सहकारिता एक्सपो में विभिन्न सहकारी संस्थाओं और ओडीओपी योजना के विभिन्न जिलों के उत्पाद देखने को मिलेंगे। साथ ही कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, भंडारण व बैंकिंग जैसे क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से कैरियर बनाने की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अ...