मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ छावनी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन (आगरा संभाग) की ओर से आयोजित 36वीं संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिस्पर्धी टीमों ने संसदीय प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय संगठन (आगरा संभाग) की उप-आयुक्त इंदिरा मुद्गल रही। मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए युवा संसद के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। सहायक आयुक्त रानी डांगे एवं विद्यालय के प्राचार्य एस के सक्सेना के निर्देशन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। आयोजन में चेतना मलिक, संजीव सिंह, मोनिका पुष्पेंद्र, राज नारायण, अमित कुमार, नेहा जोशी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...