हरिद्वार, अगस्त 25 -- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस में सोमवार को युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यूनियन अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मयूर दीक्षित शामिल हुए। पत्रकारों ने उनका पुष्पगुच्छ व चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया। संवाद के दौरान पत्रकारों ने डीएम के सामने शहर की प्रमुख समस्याएं रखीं। बारिश में जलभराव, कालोनियों में चोरी-छिपे नशे का कारोबार, पत्रकारों की सुरक्षा, हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंदगी, टूटी सड़कें, बिजली-पानी की कटौती और अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करना जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। डीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। कई मुद्दों पर उन्होंने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्दे...