सीवान, अगस्त 28 -- पचरुखी। जिले के उखई गांव में मंगलवार की शाम जेडीयू के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल शामिल हुए। जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चेतन सिंह पटेल ने किया। पार्टी पादधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जदयू के विचारधारा जोड़ना है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एकबार फिर एनडीए की बढ़त के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...