गुमला, जनवरी 20 -- कामडारा। युवा शक्ति संगठन कामडारा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 80 गरीब, लाचार एवं बेबस वृद्ध-वृद्धाओं के बीच कंबल का वितरण किया। अरविंद नाग के नेतृत्व में संगठन के सदस्य सालेगुटू, सुरुवा, बड़कोईली, मोरहाटोली और पोढ़ोटोली गांव पहुंचे, जहां चिन्हित जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना संगठन का उद्देश्य है। कंबल वितरण कार्यक्रम में संजय नाग, अभिषेक साहु, मिथुन ओहदार, कृष्णा साहु, निर्मल ओहदार, भोला नाग, रखन बड़ाईक, जतन साहु, सुधीर नाग, सीताराम साहु सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...