हरदोई, दिसम्बर 22 -- बेनीगंज। प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवा उद्यम विभाग के माध्यम से बैंक ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने और नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के बावजूद कुछ बैंकों की उदासीनता सामने आ रही है। प्रताप नगर चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा शुक्लापुर पर युवाओं को अनावश्यक रूप से चक्कर लगवाने के आरोप लगे हैं। क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी मनोज ने स्वरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कई बार बैंक के चक्कर लगाए, लेकिन जिम्मेदार हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर टालते रहे। कभी टारगेट पूरा होने का हवाला दिया गया तो कभी किसी अन्य बैंक में आवेदन करने की सलाह दे दी गई। उनके परिवार के सभी खाते इसी बैंक में हैं। उनका खाता लगभग 10 वर्ष पुराना है। इसके बावजूद ऋण प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया जा रहा। जब वह ...