धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का शुक्रवार को भव्य आगाज हुआ। जिला परिषद मैदान में विभिन्न कॉलेजों की झांकियों से इसकी शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने झांकी को हरी झंडी दिखायी। जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक, एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए झांकियां न्यू टाउन हॉल पहुंचीं। कॉलेजों ने विभिन्न सामाजिक, समसमायिक, महिला सशक्तीकरण समेत अन्य मुद्दों को उठाते हुए शहरवासियों को संदेश दिया। गुरुनानक कॉलेज धनबाद ने नवदुर्गा के माध्यम से वर्तमान परिपेक्ष्य में नारी शक्ति व महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने धुरची नाच, सिूंदर खेला, ढाक व शंखनाद से सबों का ध्यान आकृष्ट किया। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने पूरी के जगन्नाथ भगवान की तर्ज पर रथयात्रा प्रस्तुत किया। छात्राओं ने जगन्नाथ भगवान का ...