लखनऊ, दिसम्बर 14 -- युवा साहित्य मंच द्वारा बीकेटी स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल एंड स्पोर्ट्स अकादमी के विक्रम साराभाई सभागार में रविवार को युवा महाकुंभ कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 51 युवा कवियों ने कव्य पाठ किया और इन सभी को सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में देशभर से आये ऊर्जावान युवा कवियों ने अपनी रचनाओं से साहित्यिक वातावरण को जीवंत बना दिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आत्म प्रकाश मिश्र व आईईटी के रजिस्ट्रान डॉ प्रदीप बाजपेई ने युवा साहित्यकारों की भूमिका, समकालीन साहित्य में उनकी सृजनात्मक भागीदारी और ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह का आयोजन कॉलेज के प्रांगण में होना सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व...