सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। जिले के नौतन प्रखंड के विशुनपुरा गांव निवासी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अनिकेत मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर बिहार, सीवान जिला और का नाम रोशन किया है। वे अब देश के सर्वोच्च नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- के समक्ष भारत को स्टार्टअप कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड बनाने को लेकर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करेंगे। किसान गजेंद्र मिश्रा व किरण देवी के सुपुत्र अनिकेत मिश्रा शिक्षा, युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहे हैं। वर्ष 2025 में वे बिहार विधानसभा में युवा संसद सदस्य के रूप में सीवान जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब उनका चयन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित युवा नेता संवाद कार्यक्रम के राष्ट्रीय चरण के लिए हुआ है।इस का...