फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। सारन गांव में सैनी समाज चौबीसी पाल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सैनी समाज चौबीसी पाल के प्रधान नारायण सैनी ने की। बैठक में सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक के दौरान सैनी समाज चौबीसी पाल द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं आगामी रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के विकास में सैनी समाज का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूरा रहना चाहिए। युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए और देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। सैनी समाज कृषि कार्यों से जुड़ा हुआ है। इसलिए समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों का लाभ उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती को...