कुशीनगर, अक्टूबर 25 -- कुशीनगर। देवरिया लोकसभा अंतर्गत तमकुहीराज क्षेत्र में होने जा रहे इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कंप्टीशन 2024-25 को लेकर सिर्फ वैज्ञानिकों की टीम ही उत्साहित नहीं हैं, बल्कि इसका सबसे गहरा असर स्थानीय युवाओं और छात्रों में देखा जा रहा है। देवरिया सांसद के अमृत प्रयास पहल से जिस तरह से नारायणी के तट पर प्रक्षेपण स्थल का निर्माण हुआ है, उसे देखकर स्थानीय छात्र अब क्रिकेट या फिल्मों के नहीं, बल्कि रॉकेट और स्पेस साइंस के सपने देखने लगे हैं। देश भर के 600 युवा वैज्ञानिकों के साथ 120 वरिष्ठ वैज्ञानिकों का आगमन भले ही शनिवार से शुरू होगा, लेकिन तैयारियों को देखने के लिए स्थानीय स्कूलों के छात्र लगातार आयोजन स्थल के आसपास पहुंच रहे हैं। उनके लिए यह घटना महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी...