हापुड़, जनवरी 13 -- पिलखुवा। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प दौड़ के साथ खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और शारीरिक विकास की भावना को मजबूत करना रहा। प्रतियोगिताओं के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास पुंडीर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल गतिविधियों में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद में ग्राम भारती तथा आसपास के विद्यालयों के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता मे...