रांची, जनवरी 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित होने वाले युवा दिवस महोत्सव के लिए बड़ा तालाब क्षेत्र में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। तालाब के चारों ओर और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल के आसपास मनोहारी विद्युत सज्जा की गई है। साज-सज्जा में बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों का प्रयोग किया गया है। वहीं, नगर निगम की ओर से आसपास खराब पड़ीं स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कर दिया गया है। नगर निगम प्रशासन ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...