सहारनपुर, जनवरी 12 -- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्राम सालारपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी कुश के निर्देशन में मेरा युवा भारत सहारनपुर उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को वक्ताओं ने युवा जयंती पर नशे के खिलाफ आंदोलन को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित एक सतत प्रयास बताया। जिसका उद्देश्य युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाना औरएक स्वस्थ जिम्मेदार एवं सतत नागरिक बनाना बताया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश चौधरी, अमरपाल खोसपुरा, संजय प्रधान, समय सिंह पवार, मास्टर सुरेंद्र, कार्तिक, संजय प्रधानाचार्य आदि रहे। खेल विभाग प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार ने आभार जताते हुए युवाओं के बारे में समाज के दृष्टिकोण और व्यवहार में बदलाव लाने और युवाओं स...