अररिया, जनवरी 13 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्थानीय विकास भारती कोचिंग सेंटर में अभाविप के नगर अध्यक्ष गणेश साहा की अध्यक्षता में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष गणेश साहा के उद्घोष से हुई, जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया। संतोष यादव एवं गोपाल साह ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वामी जी के विराट व्यक्तित्व के सामने शब्द भी मौन हो जाते हैं। उनके विचारों को जान लेना ही भारत, भारतीय और भारतीयता के सच्चे स्वरूप का दर्शन कराता...