रांची, सितम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। युवा दस्ता के नए एवं पुराने सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय दुर्गा मंदिर बड़ा तालाब में किया गया। मुख्य अतिथि युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राजेश्वर नाथ आलोक एडीएम (लॉ एंड आर्डर), श्री चैती दुर्गापूजा समिति भुतहा तालाब के अध्यक्ष शंकर दुबे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। युवा दस्ता के सदस्यों को सेवा और सहयोग की भावना से काम करने का निर्देश दिया गया। दस्ता के क्षेत्रीय प्रभारियों ने यातायात और बिजली व्यवस्था के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया। इसमें सैकड़ों नए युवाओं ने युवा दस्ता की सदस्यता ग्रहण की और सेवा करने का संकल्प लिया। युवा दस्ता के सदस्यों को जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहने का निर्देश दिया गया। युवा दस्ता के सदस्यों को संधिग्ध व...