कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन समाज के अंतर्गत गिरनार यात्रा संघ के द्वारा आज पोष शुक्ला एकादशी के दिन देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का महामस्तिकाभिषेक, शांतिधारा के साथ नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया। सभी यात्रियों के द्वारा लगभग 71 अर्घ व श्री चरणों मे श्री फल चढ़ाते हुए सभी गिरनार जाने वाले यात्री ने ये भावना बनाया कि हम सभी की यात्रा निर्विध्न हो। इस विधान में गुवाहाटी से आये भजन गायक मनीष जैन के द्वारा भजन गाकर एक समा बांध दिया। बता दें कि एक जनवरी को कोडरमा जैन समाज के 71 युवा का दल गुजरात प्रांत में जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर 1008 नेमिनाथ भगवान का निर्वाण जूनागढ़ के गिरनार पर्वत पर हुआ था के लिए रवाना होंगे। ये तीर्थ जैन धर्म का बहुत ही बड़ा तीर्थ है। इस विधान में भगवान के एक एक गुणों की पूजा औ...