पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- गांधी स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में योनेक्स सनराइज सेकंड अप स्टेट सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो सौ से अधिक मैच खेले गए। राज्य भर के शटलरों ने झन्नाटेदार शॉट दिखाए। कई मजबूत जोड़ियों और एकल खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह, अमरिया एसडीएम मयंक गोस्वामी और वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दिव्यांश कनौजिया और मनसा राय की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। अथर्व श्रीवास्तव और यभी श्रीवास्तव की जोड़ी ने श्रेया त्रिपाठी और रिद्धिमा यादव की जोड़ी को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। अन्य सफल जोड़ियों में संरक्षण चौरसिया व श्रुति चौहान, निर्माण चौधरी व राधिका...