अमरोहा, सितम्बर 19 -- अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय राजकीय मिनी स्टेडियम में किया गया है। गुरुवार को युवा खिलाड़ियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों, छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उनके जीवन, उपलब्धियों व राष्ट्र निर्माण में योगदान को दर्शाते हुए चित्रों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में उनके प्रेरणादायी नेतृत्व, सामाजिक सुधारों और विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। आयोजन ने देशभक्ति और नेतृत्व के प्रति नई पीढ़ी व समुदाय में उत्साह जगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...