चतरा, अगस्त 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। हलमता गांव में युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन धूमधाम के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी कॉंग्रेस नेता मुकेश पासवान, हलमता मुखिया आरती देवी, मुन्ना यादव, प्रमोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, बद्री यादव व अन्य उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि मुकेश पासवान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। समापन मैच में मदगड़ा की टीम विजेता रही, वहीं लारालुट्टूदाग की टीम उपविजेता व तीसरे नंबर पर डिबल बांध की टीम रही। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और कहा कि आगे निरंतर इसी तरह बढ़ते रहें, ताकि प्रखंड राज्य व देश का नाम को रौशन करे...