बाराबंकी, दिसम्बर 26 -- बाराबंकी। कोठी, बड्डूपुर व नगर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान, महिला व एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। खेत में पेड़ से लटका था शव: कोठी थाना के असदामऊ गांव निवासी शरद कुमार यादव (20) पुत्र सत्यनाम का शव गांव के पास ही उसके खेत में अमरुरू के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका था। कुछ देर बाद शरद का छोटा भाई पुष्पेंद्र कुमार खेत पहुंचा तो भाई शरद का शव फंदे पर लटका देख कर चीख पड़ा। उसने घटना की सूचना घर पर दी। कुछ ही देर में वहां परिजन पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतके चचेरे भाई मुलायम यादव ने बताया कि शरद भोर पांच बजे खेत गया था। इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका मिला। ...