गुड़गांव, जनवरी 4 -- गुरुग्राम। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्मदिन हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा बेहद उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाइयां बांटकर अपने नेता की लंबी आयु की कामना की। कार्यक्रम में जनसेवा के कार्यों के जरिए सांसद के जन्मदिन को यादगार बनाया गया। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया और प्रदेश मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बुके भेंट कर बधाई दी। इस दौरान निशित कटारिया ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने हमेशा संसद में रोजगार, शिक्षा, खेल और किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है। कटारिया ने जोर देकर क...