बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। भारतीय युवा कांग्रेस ने गुरुवार को बिजनौर में उन्नाव दुष्कर्म कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोषी का पुतला फूंका और सरकार से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। गुरूवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम सिसौदिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उन्नाव दुष्कर्म कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका। युवा जिलाध्यक्ष गौतम सिसौदिया ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में दोषियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कार्यक्रम में पूर्व सांसद ओमवती देवी, पूर्व आईएएस आरके सिंह,...