बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी का स्वागत एवं पदभार ग्रहण कराया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि बलिया एक बगावत की जगह है जहां अंग्रेजों से आजादी सन 1942 में ही मिल गई थी, जहां क्रांति की शुरुआत 1857 में मंगल पांडे ने कर दी थी। आज जरूरत है भाजपा के भ्रष्ट सरकार को सबसे पहले यूपी के पूर्वी छोर में बसे बलिया से उखाड़ फेंकने की शुरूआत करने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों से लड़कर हम भारत में सबसे पहले आजाद हुए उसी तरह से फर्जी राष्ट्रवादी ताकतों से भी हम बलिया के लोग ही आजादी लेंगे, कांग्रेस के लोग संघर्ष करना जानते हैं। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष तिवार...