विकासनगर, अक्टूबर 11 -- भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है। इसी क्रम में शनिवार को देर शाम विकासनगर विधानसभा में बैठक की गई। जिसमें युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इन चुनावों का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व का अवसर देना है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव है। जहां युवा सीधे सदस्यता के आधार पर चुने जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। नामांकन 24 से 30 अक्तूबर तक होगा तथा अंतिम सूची 5 नवंबर को जारी की जाएगी। सदस्यता संगठन की वेबसाइट के माध्यम से ली जा सकती है। बैठक में अभिषेक चौहान, माधव कृष्ण, विपुल जैन, ...