हरिद्वार, जनवरी 19 -- उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परशुराम चौक पर प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। आए दिन अपराध में हो रही बढ़ोतरी से आमजन भय के माहौल में जीने को मजबूर है। महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ हो रहे अपराध बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा केवल कागज तक सीमित रह गई है। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और सोम त्यागी ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे के साथ हुई मारपीट का उल्लेख करते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधियों के परिजन सुरक्षित नहीं ...