लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता युवा उद्यमी विकास अभियान में लखनऊ को 11वां और रायबरेली को 5वां स्थान मिला है। कमिश्नर कार्यालय में हुई रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा में संबंधित विभागों की ओर से रिपोर्ट रखी गई। कमिश्नर रोशन जैकब ने योजनाओं की प्रगति पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान., विश्वकर्मा (वीएसएसवाई) टूलकिट योजना, ओडीओपी टूलकिट योजना की समीक्षा की। कमिश्नर ने मंडल के सभी जिलों के उपायुक्त उद्योग को जनपद में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ ही नए सेक्टरों जैसे फूड ऑन व्हील, प्लेस्कूल, फिजियोथेरेपी, ग्रूमिंग क्लासेज, कम्प्यूटर डिजाइनिंग आदि प्रोजेक्ट पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे प्रोजेक्...