वाराणसी, नवम्बर 5 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज के राजर्षि सभागार में राजर्षि कल्चरल क्लब की ओर से युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कला, सृजनशीलता और जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. गोरखनाथ पांडेय रहे। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने वर्चुअल माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाते हैं। मुख्य अतिथि प्रो. राय ने युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ लक्ष्य साधने की प्रेरणा दी,वहीं प्रो. पांडेय ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा और समाजसेवा के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। संचालन प्रो. अंजू सिंह और सह-संयोजन अग्नि...