मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मिथिलांचल की धरती मधुबनी कला और संस्कृति के मामले में काफी समृद्ध हैं। इस मधुबनी की धरती पर राज्य स्तरीय युवा उत्सव का होना काफी गर्व की बात है। 13 वर्ष पहले मधुबनी में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का हुआ था। मेरे मन में हुआ कि एक युग बीत गया और मधुबनी को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने का मौका नहीं मिला। मैंने इस कार्यक्रम के लिए मधुबनी को ही चुना। ये बातें कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने बुधवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह सत्र को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि जिले चयन के संबंध में मेरा ध्यान यहां के डीएम की ओर गया वे इन चीजों में गहरी अभिरुचि रखते हैं। ये बेहतर तरीके से इस तरह के कार्यक्रम के आ...